भोपाल।   लगातार तीसरे दिन बारों और अवैध मदिरा पर आबकारी की कार्यवाही कलेक्टर भोपाल के आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल वीरेंद्र धाकड़ द्वारा एक टीम गठित कर आज दिनांक को भोज इन बार,फूडी बार,फर्जी हाउस ,टर्निंग पॉइंट आदि बार चैक किए।जिसमें बारों पर संगृहीत मदिरा स्टॉक, परमिटों आदि चैक किए , बारों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित समय से बार खोले एवं बंद करें ।परमिट अनुसार ही निर्धारित दुकान से मदिरा का उठाव करें । नियमानुसार बार संचालित करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी । वही दूसरी और अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान में एक अन्य टीम द्वारा लांबाखेड़ा क्षेत्र में विनोद मेहरा S/O महैश मेहरा के कब्जे से 45 पाव गोवा व्हिस्की के बरामद किए एक और अन्य कार्यवाही में बैरागढ़ क्षेत्र के न्यू राजेंद्र ढाबे से 16 पाव देशी मदिरा के बरामद कर संचालक कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर विधिवत प्रकरण कायम किए । आज की कार्यवाहियों में समस्त अधिकारी एवं स्टाफ का योगदान रहा । ऐसी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी ।