ED की एंट्री से घबराहट में सोम
भोपाल । सोम की 350 करोड़ की संपत्ति बेनामी मानकर आईटी डिपार्मेंट ने सीज किया था। दरअसल सोम वाले बाना सिंह राजेश पटेल जैसे अपने नौकरों के नाम पर रिटेल शराब दुकानों के ठेके लेते थे और यहां नंबर दो की पूंजी लगाते थे।
इनकम टैक्स विभाग ने इसे बेनामी संपत्ति मानते हुए अटैच किया था।
हाईकोर्ट में सोम ने अप्रोच करके इसे अनसीज करवा लिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट में गया, कल की निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने 350 करोड़ की ऐसी बेनामी संपत्ति को आईटी डिपार्टमेंट द्वारा सीज किए जाने को सही ठहराया है।
इसका मतलब है की बेनामी संपत्ति की जांच के लिए अब ED की एंट्री तय है। जांच के दायरे में कुछ बड़े आबकारी अफसर भी हैं। इस नई मुसीबत में आलम यह है कि अरोड़ा बंधु अब ED से बचने की जुगाड़ में लग चुके हैं।