जबलपुर : हीमोफिलिया के प्रति जागरूक कर रहा -इंटास फाउंडेशन  इंटास फाउंडेशन भोपाल दोआरा हीमोफीलिया दिवस के उपलक्ष्य में एक  दिवसीय हीमोफिलिया शिविर का आयोजन जबलपुर हिमोफिलिया सोसाइटी में कराया गया कार्यक्रम में हिमोफिलिया सोसाइटी जबलपुर के काफ़ी मरीज़ो ने सहभागिता की कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जामदार हॉस्पिटल से डॉ.सुजोय मिश्रा उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि हीमोफीलिया मरीजो के लिए इंटास फाउंडेशन हमारी बहुत मदद कर रहा है, हिमोफिलिया ए, जिसे क्लासिक हीमोफीलिया भी कहा जाता है, इसका सबसे आम रूप है। यह F8 जीन में परिवर्तन के कारण होता है, जो थक्का बनाने वाले फैक्टर 8 को नियंत्रित करता है। चूंकि फैक्टर 8 जीन X गुणसूत्र पर स्थित होता है, इसलिए गंभीर बीमारी आमतौर पर केवल पुरुष बच्चों को ही होती है, जिनके पास केवल एक X गुणसूत्र होता है। कार्यक्रम में डॉक्टर के.के.वर्मा द्वारा फिजियोथरेपी ट्रेनिंग कराइ गई जो मरीजों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होती है नियमित रूप से व्यायाम करने से हीमोफीलिया से पीड़ित लोगों को कई लाभ मिल सकते हैं , जिसमें हड्डियों और जोड़ों का स्वास्थ्य बेहतर होना, मांसपेशियों का मजबूत होना और हृदय संबंधी स्वास्थ्य में सुधार शामिल है। कार्यक्रम में हीमोफीलिया सोसाइटी की तरफ से डॉ.नितिन, सौरभ यादव,डॉ.ज़िआउल,प्रशांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

इंटास फाउंडेशन से राजेश चौहान प्रोजेक्ट एसोसिएट में बताया की मरीज़ो के लिए समय समय कैम्प के माध्यम से फैक्टर 8 उपलब्ध करता है इंटास फाउंडेशन भोपाल से रवि चौहान ने बताया कि इंटास फाउंडेशन मध्यप्रदेश के सभी जिलों में निःशुल्क कैम्प आयोजित करता है जिसमें मरीजो को निःशुल्क फैक्टर 8 और सेल्फ इंफ्यूजन, फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग कराइ जाती है जिससे मरीजों को बहुत लाभ मिलता है  कार्यक्रम में इंटास फाउंडेशन की तरफ से सुनीता नायडू दोहरा आभार व्यक्त किया गया