ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रोन-3 के ओमैक्स गोलचक्कर पर वाहन चेकिंग के दौरान सूरजपुर कोतवाली पुलिस पर जानलेवा हमला कर भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक अन्य को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चेकिंग के दौरान ओमीक्रोन-2 की ओर से एक बिना नंबर की एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार रुकवाने का इशारा किया, लेकिन कार सवार तुरंत बाहर निकलकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे और नजदीकी जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। 

मौके पर फायरिंग के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें तीसरे बदमाश को जंगल से गिरफ्तार किया गया। घायलों की पहचान महोबा के भारत सिंह (22), मेरठ के आदेश कुमार (22) व बुलंदशहर के कुनाल (21)के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से बिना नंबर थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी एक किया सोनेट कार, डेल्टा-2 से चोरी की गई टोटियां, घरेलू सामान, छह हजार रुपये नकद, तीन अवैध तमंचे, तीन कारतूस, तीन खोखा कारतूस बरामद किया है। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आदेश कुमार पर मेरठ और गौतमबुद्धनगर में 11 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, चोरी और गैंग गतिविधियों से जुड़े मामले शामिल हैं। भारत सिंह पर बीटा-2 और सूरजपुर कोतवाली में आर्म्स एक्ट, चोरी और अवैध शराब से जुड़े छह मुकदमे दर्ज हैं।

कुनाल के खिलाफ बीटा-2 और सूरजपुर कोतवाली संगठित चोरी, गिरोहबंदी सहित में पांच मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय चोरी व टप्पेबाजी की वारदातों में शामिल रहा है। खास बात यह रही कि जिस कार से वे मौके पर पहुंचे। कुछ ही दिन पहले  बिसरख कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थी। इसी तरह डेल्टा- 2 से एक मकान में सेंध लगाकर चोरी की गई टोटियां और नकद रुपये भी बरामद किए गए।