दिल्ली में बीजेपी ने निकाली 'सिंदूर यात्रा', स्मृति ईरानी ने दिया संदेश

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली बीजेपी अलग-अलग इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस से बीजेपी सिंदूर यात्रा निकाली गई. इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सांसद कमलजीत सहरावत भी शामिल हुईं.
उनके अलावा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी यात्रा में मौजूद रहे. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा ने सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देने के लिए तिरंगा यात्राएं निकालने का ऐलान किया था. उसके बाद गत रविवार को दिल्ली के नजफगढ़, जनकपुरी और करावल नगर में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं.
कर्तव्य पथ पर निकाली गई थी यात्रा:
इससे पहले कर्तव्य पथ पर भी दिल्ली भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकली गई थी. इस दौरान दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा ने कहा था कि यह तिरंगा यात्रा उस ऐतिहासिक सम्मान का प्रतीक है, जब विश्व इतिहास में पहली बार किसी परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी देश के घर में घुसकर प्रहार किया गया.
यह है यात्रा का लक्ष्य:
उन्होंने कहा, मात्र 90 मिनट में पाकिस्तान के 11 एयरबेस ध्वस्त किए गए और 100 से अधिक आतंकियों का सफाया कर भारत की सुरक्षा को मजबूती प्रदान की गई. इस यात्रा का लक्ष्य न केवल ऑपरेशन सिंदूर के प्रति समर्थन जताना है, बल्कि युवाओं एवं आम नागरिकों में देशभक्ति, अनुशासन और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान की भावना को और प्रगाढ़ करना भी है.