AAP ने अंकुश नारंग को सौंपी जिम्मेदारी, बनाए गए MCD में नेता प्रतिपक्ष

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (MCD)में नेता प्रतिपक्ष का नाम चुन लिया है. पार्टी की तरफ से अंकुश नारंग दिल्ली एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे. AAP ने रंजीत नगर से पार्षद अंकुश नारंग को MCD में विपक्ष का नेता नियुक्त कर दिया है. मंगलवार (29 अप्रैल) को पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.
MCD सचिव को लिखे पत्र में AAP की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने लिखा, ‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वार्ड नंबर 87 (रणजीत नगर) से पार्षद अंकुश नारंग को दिल्ली नगर निगम में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है’. ‘ नारंग ने भी इस पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिपोस्ट किया और विपक्ष का नेता बनाए जाने पर खुशी जाहिर की.
अंकुश नारंग ने जताया आभार
अंकुश नारंग ने सोशल मीडिया पर पार्टी का आभार जताया. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा ‘बहुत बहुत धन्यवाद सर मुझे MCD में विपक्ष के नेता के रूप में काम करने का मौका देने के लिए आपके मार्गदर्शन और उम्मीदों के अनुसार मैं हमेशा दिल्ली के निवासियों की बेहतरी के लिए काम करूंगा’.
रणजीत नगर से पार्षद हैं अंकुश नारंग
अंकुश नारंग वार्ड नंबर 87 (रणजीत नगर) के नगर पार्षद होने के अलावा साथ ही राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, मुंबई प्रभारी, झारखंड, जम्मू और कश्मीर के सह प्रभारी के पद पर भी हैं. इसके साथ ही अब उन्हें एक और नई जिम्मेदारी मिली गई है.
AAP ने नहीं लड़ा था MCD चुनाव
इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बीजेपी की एकतरफा जीत हुई. महापौर चुनाव के नतीजे 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे. राजा इकबाल सिंह महापौर चुने गए. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप सिंह को 125 मतों के अंतर से हराया. वर्तमान में, 250 सदस्यीय नगर निकाय में बीजेपी के 117 सदस्य हैं. आप के 113 और कांग्रेस के 8 पार्षद हैं.