भोपाल आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है ।

भोपाल : कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
भोपाल से लगभग 12 किलोमीटर दूर शांति नगर में लखन बंजारा के घर से लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। इसके अलावा पड़रिया में कमला बाई के घर से 25 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा और 500kg महुआ लाहन व शराब निर्माण सामग्री बरामद की गई।
आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(1) च के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।