केरल स्टोरी बनाम भोपाल स्टोरी, सारिक नाम के व्यक्ति पर लगे आरोप, पुलिस की पकड़ से मुख्य आरोपी दूर

TIT के पास बने इस फॉर्म हाउस में भेजा जाता इन लड़कियों को
ब्लैकमेलिंग कर इन लड़कियों को बनाते थे फॉर्म हाउस मालिक और साथ में आए हुए लोग अपनी हवास का शिकार
यह गिरोह इन लड़कियों को ब्लैकमेलिंग कर पहुँचाते थे इस फॉर्म हाउस पर इसके बदले में गिरोह को दी जाती थी मोटी रकम और कानूनी सरंक्षण
यह फ़ार्म हाउस भी शहर के नामी बदमाश का है
जिसका फ़ॉर्म हाउस उसके राजनीतिक प्रभाव की वजह से उस फ़ार्म हाउस को जाँच से कर रही पुलिस दूर
भोपाल भोपाल में हिंदू लड़कियों का वीडियो बना कर उनको ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म के मामले में एक अहम खुलासा हुआ है इसमें इस गैंग का संचालन और संरक्षण शहर का नामी बदमाश सारिक मछली करता थाइन सभी आरोपियों को सारिक से फंडिंग और कानूनी सरक्षण दिया जाता था। जिसके बदले में यह आरोपी इन लड़कियों को सारिक के फॉर्म हाउस पहुँचाते थे जहाँ पर सारिक और उसके साथ आए कुछ वी आई पी लोग इन लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाते थे इसके बदले में यह वी आई पी लोग और सारिक अपने गुर्गों को मोटी रकम देते थे। सूत्रों के मुताबिक लड़कियों ने अपने बयानों में उस फॉर्म हाउस का ज़िक्र किया है मगर सारिक का राजनीतिक प्रभाव होने की वजह से पुलिस इस पूरे मामले पर उस फॉर्म हाउस को जाँच से दूर रख रही है।
अजमेर पार्ट -2 बना भोपाल में
इस वक्त राजधानी भोपाल में अजमेर पार्ट -2 जैसी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन बड़े मुस्लिम गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि हिंदू लड़कियों को टारगेट करते थे और उनसे अलग अलग तरीके से संपर्क बनाते थे उसके बाद उनसे दोस्ती के नाम पर तो कहीं प्यार के नाम पर उनको घुमाने और क्लबों में ले जाने के लिए मजबूर करते थे। और जैसे ही लड़कियां उनके बहकावे में आ जाती थी उसके बाद से शुरू होता था ऐसा घिनौना काम जिसे सुन आपकी रूह काँप जाएगी। मगर सबसे बड़ा सवाल आज भी बना हुआ है आख़िर इन आरोपियों को सह किसकी थी और यह लोग किसके इशारे पर इस प्रकार से वारदात को अंजाम देने के लिए अपना एक अलग गैंग तैयार कर कई लड़कियों की ज़िन्दगी इन्होंने बर्बाद कर दी। दरअसल इस पूरे वारदात की पटकथा लिखी जाती है टी आई टी कॉलेज के पास बने एक क्लब से जिसका संचालक है तो एक हिंदू मगर वह रिमोट कंट्रोल था एक नामी मुस्लिम युवक सारिक मछली का जिसने टी आई टी कॉलेज के पास ही अपनी एक सल्तनत बना रखी है इस सल्तनत के पूरे इलाके में सरकारी ज़मीन पर भी अल्पसंख्यक वर्ग का कब्जा है और यहीं से पूरे शहर में अलग अलग तरह के अपराध करने के लिए गिरोह को सक्रिय किया जाता है। उसी गिरोह का एक गुट इन आरोपियों में से है। अजमेर पार्ट -2 मामले में पुलिस ने अभी तक पाँच मामले दर्ज किए है जिसमें आधा दर्जन युवकों को आरोपी बनाया गया है। इन आरोपियों के पास जब्त मोबाइल में कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं और इन्ही वीडियो के आधार पर यह लोग अलग अलग तरह से युवतियों को ब्लैकमेलिंग करते थे जिसमे पैसे ऐंठने से लेकर उनके साथ जबरदस्ती उनका शारीरिक शोषण करने के अलावा यह लोग इन लड़कियों को अपने आकाओं के पास भी पहुँचाते थे और उसी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग कर बड़े बड़े अपने आकाओ से लड़कियों का शारीरिक शोषण करवाते थे। जिसके बदले में यह आका कई बार इन गुर्गों को मोटी रकम देने के साथ साथ उनका क़ानूनी संरक्षण भी करते थे। इस पूरे मामले पर कई लड़कियों ने अपने बयान में टी आई टी कॉलेज के पास बने सारिक मछली के फार्महाउस का जिक्र किया है जहाँ इन लड़कियों को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग कर ले जाया जाता था और वहीं सारिक मछली के अलावा कई लोग इन लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाते थे। बहरहाल यह मामला उजागर होने के बाद सभी बड़े बड़े आका इस पूरे मामले को हर स्तर पर मैनेज करने में जुट गए हैं। नतीजा अभी तक पुलिस इस पूरे मामले पर मुख्य सरगना पर हाथ नहीं डाल पा रही है।