रायसेन रोड,रातीबड़ क्षेत्र के होटल/ ढाबों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

रायसेन रोड,रातीबड़ क्षेत्र के होटल/ ढाबों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
भोपाल
सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के निर्देश पर आबकारी विभाग की 2 टीमों ने रायसेन रोड एवं रातीबड़ क्षेत्र के विभिन्न होटल ढाबों पर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया।अभियान के तहत हाइड आउट, जीसी रिट्रीट,शामियाना रेस्टोरेंट,ट्री चैप्टर,बेला कासा,बेसिल,काउंटी साइड मिडोज ,वन माल्ट,आचमन ,रौनक ढाबा आदि होटल /ढाबे , रेस्टोरेंट चैक किए। अवैध स्थल पर मदिरापान करने वालों के साथ ही इन होटल ढाबों के संचालकों/ मालिकों पर विधिवत आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किए। आज की कार्यवाही में कुल 48 प्रकरण पंजीबद्ध किए। वहीं एक अन्य तीसरी टीम ने देर रात को डी बी माल में संचालित बारों का निरीक्षण किया एवं बारों को नियमानुसार संचालित करने एवं निर्धारित समय से बंद करने की हिदायत दी । आज की कार्यवाही में जिले के समस्त अधिकारीगण एवं स्टाफ मौजूद रहा।ऐसी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी।