देश भर में मार्च की शुरुआत से ही मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. कभी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है तो कभी बारिश की वजह लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में आज मौसम बदलने की उम्मीद है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है.

विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ गरज के साथ बिजली चमकेगी और तेज हवाएं चलेंगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली के कुछ इलाकों में होली के दिन यानी 14 मार्च को भी बारिश हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक है.

बारिश होने की उम्मीद
उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट लेने वाला है. विभाग के अनुसार 15 से 17 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 40 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. राजस्थान में मौसम बदल सकता है. विभाग के अनुसार आज राजस्थान के कई जिलों में दोपहर बाद हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

बदलने वाला है मौसम
बिहार में पिछले दो से तीन दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य का दिन और रात का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ऊपर बना हुआ है. हालांकि आज राज्य का मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा कल कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.वहीं 17 मार्च से एक बार फिर राज्य का मौसम बदलने की उम्मीद है.

तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद
मध्यप्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के कुछ जिलों में मार्च महीने में ही तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. विभाग के अनुसार, तापमान में अभी और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लू चलने के आसार है.

बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश और बर्फबार होने की उम्मीद है. विभाग ने 12 में से छह जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए अधिकारियों ने यात्रियों, पर्यटकों, ट्रांसपोर्टरों को प्रशासनिक और यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है. उत्तराखंड के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. IMD ने मौसम लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पहाड़ी इलाकों में आने वाले कुछ दिनों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट हो सकती है.