भोपाल ।  एनवायरमेंट बाबा  महामंडलेश्वर अरुण गिरी ने बंगला की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है, पश्चिम बंगाल को मृत्यु प्रदेश बताया है, गिरी ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं ।उस पर ममता क्यों नहीं बोलती 

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर बोले 

फिल्मी हीरोइन ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कहा कि उनको संत समाज  में महामंडलेश्वर नहीं माना है ,संत समाज उनको महामंडलेश्वर मानता है जिनको 13 अखाड़े मान्यता देते हैं, इस पद के लिए त्याग और तपस्या दोनों करने पड़ते हैं । बागेश्वर धाम पीठ के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन पूजन पर बोले पीएम मोदीजी आ रहे हैं , स्वागत है, धीरेंद्र शास्त्री अच्छा काम कर रहे हैं । कुंभ में लोगों की मौत के बयान पर कहा कि उन्होंने भावुकता में कह दिया होगा, लेकिन मौतें होना दुखद ।
 सनातन के लिए कर रहे हैं अच्छा काम, विपक्ष दलों के नेताओं को सोच समझकर बयानबाजी करना चाहिए ,

गंगा का पानी नहाने लायक  नहीं

गिरी न कहा कि ये तो आस्था की डुबकी है, सेंट्रल एजेंसी की रिपोर्ट बता रही है कि गंगा का पानी दूषित हो चुका है, उन्होंने कहा कि यदि पानी दूषित होता तो हम भी महीने भर रहे , हम तो बीमार नहीं हुए ।गिरी ने सेंट्रल की रिपोर्ट को नकार दिया है ।ये विज्ञान का विषय है , हम न बीमार हुए न जुकाम हुआ