भोपाल ।  आज दिनांक 29/01/2025 को कलेक्टर, भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोलर श्री एच. एस. गोयल के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाहियों की गईं
1. गोल जोड़ कजलीखेड़ा क्षेत्र से आरोपी महेश s/o श्याम लाल बरकडे को 148 पाव देशी मदिरा मय मोटर साइकिल के मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा । उप निरीक्षक अतुल दुबे ने विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किया ।

2. गांधी नगर नई बस्ती में दबिश दी गई ।कुल 12 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा बरामद की । 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए,एक आरोपिया सावित्री सोलंकी को गिरफ्तार किया ।

3. एक अन्य आबकारी टीम द्वारा छोला एवं पीयूष नगर अवधपुरी क्षेत्र में गश्त कार्य किया ।
आज की कार्यवाहियों में समस्त आबकारी अधिकारी/स्टाफ उपस्थित रहा ।
श्री गोयल ने बताया कि ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी ।