भोपाल /आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर दीपम रायचूरा के निर्देशन में आबकारी विभाग के कंट्रोलर होशियार सिंह गोयल ने आते ही ओपन बारो और अवैध शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट पर कार्रवाई का डंडा चलाया  भोपाल शराब की दुकानों पर अवैध रूप से ओपन बार चलाए जा रहे थे और भोपाल के आसपास हाईवे पर ढाबो में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी जिसकी जानकारी आबकारी विभाग को लगी ऐसे में आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर दीपमचुरा के आदेश पर आबकारी कंट्रोलर एस एस गोयल ने स्पेशल टीम तैयार की जिसमें कई सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल और सिपाही शामिल रहे इस टीम ने मिलकर आज अवैध शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंटों पर छापेमार कार्रवाई की एवं शराब की दुकान के सामने खड़े शराबियों को भी खदेड़ा और ओपन वारो को बंद कराया