जिला चिकित्सालय दतिया में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए तीन भवनों में सात स्थान पर लगाए गए  पिंक अलार्म।

जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ खुद को सुरक्षित महसूस कर सके और जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल पुलिस मदद उपलब्ध हो सके इसी के चलते जिला अस्पताल में कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने इसके लिए नवाचार किया है, अस्पताल की तीन बिल्डिंगों में सात स्थान पर पिंक अलार्म लगाए गए. यह तीन अलग-अलग बिल्डिंगों में लगाए गए बिल्डिंग की छत पर इसका सायरन है, अस्पताल में किसी महिला को खतरा महसूस होने पर स्टाफ इस अलार्म के बटन को जैसे ही दबाएगा तो छत पर रखा सायरन बज उठेगा, इसी के साथ अस्पताल में तैनात गार्ड और पुलिस  5 मिनट के अंदर संबंध स्टाफ के पास पहुंचेगा।

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि यह कलेक्टर  के मार्गदर्शन में उनका अपना नवाचार है, पूरे प्रदेश में पिंक अलार्म लगाने वाला जिला अस्पताल पहला अस्पताल है यह अलार्म के बटन मैटरनिटी, ट्रॉमा सेंटर व न्यू ओपीडी ब्लॉक के तीनों मंजिलों के स्टाफ ड्यूटी रूम में लगाए गए हैं। इन अलार्म सिस्टम की रेंज 2 किलोमीटर दूरी तक है।  आने वाले कुछ दिनों में  कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन एवं  पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में अलार्म का मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा।