भोपाल आबकारी विभाग की ओपन बारों पर दबिश जारी

असिस्टेंट कमिश्नर दीपम राजपुरा के निर्देश पर आबकारी टीम ने आज पांचवे दिन भी शराब की दुकानों पर दविश दी दुकानों के आसपास शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की वही पान ठेले नमकीन और पानी पाउच बेचने वालो को भी हटाया. इंदौर और ग्वालियर के ओपन वारो पर कब होगी कार्रवाई अधिकारी सो रहे कुंभकरणी नींद में.