दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सलाहकार पर कसा एंटी करप्शन ब्रांच का शिकंजा

नई दिल्ली । दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सलाहकार (हाइड्रोलिक्स एंड वॉटर बॉडीज) अंकित श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है। भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के अलावा धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश जैसी आईपीसी की धाराओं के तहत यह केस दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन ब्रांच के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अंकित श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनकी जांच एंटी करप्शन ब्रांच की ओर से की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि अभी तक की जांच में करोड़ों रुपये के कुछ घोटाले सामने भी आए हैं। अंकित पर काम हुए बिना उसे पूरा हो चुका दिखाकर फर्जी चालान के जरिए ठेकेदारों को पेमेंट करवाने का भी आरोप है। सीएम ऑफिस में उनकी नियुक्ति प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में है। आरोप है कि उन्होंने अपने ससुर की कंपनी को भी रोहिणी एसटीपी के पास वॉटर बॉडी बनाने के काम से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया के दौरान अनुचित तरीके से फायदा पहुंचाया। साइट पर भारी भरकम मशीनरी को पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई जिस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर चालान में दिया गया, वह एक कार का नंबर था। एंटी करप्शन ब्रांच का मानना है कि श्रीवास्तव के ससुर की कंपनी ने वॉटर बॉडी वाली साइट पर कोई मशीनरी लगाई ही नहीं और नकली चालान तैयार करके कंपनी की ओर से सरकारी खजाने को 2.16 करोड़ रुपये का भारी भरकम नुकसान पहुंचाया गया।