नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हुई। ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने दलील देना शुरू किया है। एएसजी राजू ने कहा कि अभियोजन पक्ष की ओर से आज शिकायत दायर की जा रही है। आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हम आज राउज एवन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रहे हैं। केजरीवाल की ओर से 21 मार्च को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई को अवैध बताया गया है और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। उसी याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांक दत्ता की पीठ में सुनवाई हो रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ईडी की ओर से पक्ष रख रहे हैं, जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेष मनु सिंघवी तर्क रख रहे हैं।