नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद लगातार रैली और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अमृतसर में पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बड़ा रोड शो किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहते हुए दिखाई दिए कि मुझे 20 दिन बाद फिर से जेल जाना होगा, अगर आप झाड़ू का बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा रोड शो के दौरान कि अगर आप दूसरा बटन दबाओगे, तो मुझे जेल जाना पड़ेगा। दिल्ली के सीएम ने कहा, जब वोट करने आप जाएंगे तो बटन दबाने से पहले यह सोचना की आप केजरीवाल की आजादी के लिए बटन दबा रहे हैं या गिरफ्तारी के लिए। केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वह आरक्षण खत्म करने के लिए 400 सीटें चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण और संविधान खत्म कर देगी। देश में चुनाव नहीं होंगे, केवल तानाशाही होगी। वही रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कि भी एकजुट रहें। आगामी 25 मई को दिल्ली में चुनाव हैं. वहां अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए कहिये। चुनावी रोड शो के दौरान भगवंत मान ने दो नारे दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक नारा है, 25 मई, बीजेपी गई। इसके साथ उन्होंने कहा कि वहीं पंजाब का नारा है, 13-0 से पंजाब बनेगा हीरो।