नई दिल्ली । दिल्ली में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उस वक्त समर्थकों में अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली भाजपा ऑफिस में आग लगने की घटना सामने आई। पंडित पंत मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। दिल्ली भाजपा के स्टेट ऑफिस में अचानक गुरुवार को आग की लपटें उठने लगीं। आग की खबर जैसे ही फैली, मौके पर अफरातफरी के बीच समर्थकों के बीच भगदड़ मच गई। जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। दिल्ली में छठे फेज के तहत 25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे। ऐसे में चुनाव के मद्देनजर कार्यालय में समर्थकों की काफी भीड़ थी। लेकिन जैसे ही आग घटना घटी, लोग इधर से उधर भागते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की घटना होने की वजह से आग लगी थी। जिसके बाद आसमान में धुएं का गुबार उठाने लगा। हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दिल्ली बीजेपी के मीडिया सेल ने बताया कि पार्टी दफ्तर में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की एक मामूली घटना हुई। आग बहुत ज्यादा नहीं थी। घटना गुरुवार को 4 बजकर 15 मिनट पर हुई।