नई दिल्ली । दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में रखे टिशू पेपर में बम लिखा मिला। इसकी जानकारी होते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी पूरे विमान की जांच की, लेकिन इसमें कुछ भी नहीं मिला। फिर पुलिस अधिकारी ने घटना को अफवाह बताया। पुलिस अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार शाम लगभग 7.30 बजे वडोदरा के लिए जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के शौचालय में एक टिशू पेपर में बम लिखा पाया गया। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों दी गई। एयर इंडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पर हमारे सहयोगियों ने तत्काल इस तरह कार्रवाई की कि इससे हमारे यात्रियों को कम असुविधा हुई। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। यात्रियों को एक विशेष विमान से आज सुबह वडोदरा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह तब हुआ, जब रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ दिल्ली के कई अस्पतालों को बम धमकी वाले ईमेल के जरिए निशाना बनाया गया था। इसमें आईजीआई एयरपोर्ट में भी बम होने की बात कही गई थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस की जांच से पता चला कि ये धमकियां झूठी थीं। बीते 15 दिन पहले दिल्ली-एनसीआर के 150 से अधिक स्कूलों को फर्जी धमकी भरे ईमेल मिले थे। इसे भी पुलिस ने महज अफवाह करार दिया था।