बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में बीजेपी की सीटें कम हो रही हैं, बीजेपी को 220 से कम सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा इसलिए दिया क्योंकि ये आरक्षण के विरोधी हैं। ये आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, इनका इतिहास देखें, जनसंघ से लेकर अब तक तो ये लोग आरक्षण के खिलाफ रहे हैं। मैं हरियाणा गया था, मैंने देखा कि वहां सीटें कम हो रही हैं। यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब सब जगह बीजेपी की सीटें कम हो रही है। उन्होंने कहा सपा और कांग्रेस के कैंडिडेट को भारी मत से वोट देकर विजयी बनाएं। इंडिया गठबंधन को भारी भरकम वोट करें ये अपील है। आम आदमी पार्टी (आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चार जून को एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की उम्र को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने नियम बनाया था कि 75 वर्ष होने पर ना संगठन में ना सरकार में रहेंगे। पीएम मोदी ने तय कर लिया कि अगले साल 17 सितंबर को अमित शाह को पीएम बनाएंगे। इन्होंने शिवराज सिंह चौहान और वसुंघरा राजे को हटा दिया। आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हटाया गया। अरविंद केजरीवाल ने कहा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा, ये मैंने बोला था तो उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि 10 मई को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर 75 साल के बाद राजनीति से रिटायरमेंट को लेकर पहली बार टिप्पणी की थी। इसके बाद बीजेपी ने कहा था कि पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे।