राजौरी गार्डन में तेज रफ्तार का कहर, दो कारों के बीच फंसे मोटरसाइकिल चालक की मौत
पश्चिमी दिल्ली। राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक का नाम किशन लाल है। दुर्घटना के समय किशन अपनी मोटरसाइकिल राजा गार्डन जा रहे थे। इस दौरान ही पीछे से फोर्ड एंडेवर कार ने इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी कार चालक ने कार नहीं रुकी। बाद में फोर्ड एंडवेर कार ने आगे जा रही एक बीएमडब्ल्यू (माडल -- जीटी-620डी) कार को भी टक्कर मार दी। इधर दोनों कार के बीच फंसे किशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल व दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
किसी काम से राजा गार्डन आए थे किशन लाल
किशन लाल अपने परिवार के साथ तिगड़ी, खानपुर, दक्षिण दिल्ली में रहते थे। इनके परिवार में बुजुर्ग मां, एक बेटी व अन्य सदस्य हैं। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह किसी काम से राजा गार्डन आए थे। इस बीच रिंग रोड पर मेट्रो पिलर नंबर-181 के पास काले रंग की एंडेवर गाड़ी ने पीछे से इनको जोरदार टक्कर मार दी। लोगों से मिली जानकारी पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। इस बीच लोगों ने दोनों कार के चालकों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके से किशन लाल का शव कब्जे में लेकर डीडीयू अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। दोनों कारों को कब्जे में लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की जांच कर रही है।
दोनों कार के बीच में फंसे रहे किशन
छानबीन में पता चला कि टक्कर लगते ही किशन मोटरसाइकिल समेत एंडेवर के साथ घिसटते चले गए। आगे सफेद रंग की हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार जा रही थी। एंडेवर ने बीएमडब्ल्यू कार को पीछे से टक्कर मार दी। किशन दोनों कारों के बीच फंस गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीएमडब्ल्यू भी पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दोनों चालक को पकड़ा, एक को छोड़ा
एंडेवर कार चालक का नाम गौरव सोनी है। यह नांगलोई का रहने वाला है और माडल टाउन में कैफे चलाता है। हादसे के समय उसने शराब पी हुई थी या नहीं पुलिस इसका पता लगा रही है। बीएमडब्ल्यू चला रहे कुणाल परिवार के साथ रानी बाग इलाके मे रहते हैं। वहीं पुलिस ने बीएमडब्ल्यू चालक कुणाल कात्याल को भी हिरासत में लिया था, लेकिन छानबीन के बाद उसे छोड़ दिया गया।