सीएम केजरीवाल का दावा 4 जून को देश में बनेगी इंडिया’ गठबंधन की सरकार
जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद से सीएम केजरीवाल लगातार भाजपा पर हमले कर रहे हैं। सीम केजरीवाल ने हरियाणा में रोड शो किया और अपनी गिरफ्तारी को एक बार फिर भाजपा की साजिश करार दिया। इसके साथ दावा किया कि इस बार देश भर की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के समर्थन में समर्थन में रोड शो करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा 4 जून को मोदी सरकार नहीं बनेगगी। 4 जून को केंद्र में इंडिया गठबंधन सरकार बनेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा देश से तानाशाही हटाने का आंदोलन की शुरूआत हरियाणा से होगी। उन्होंने वोटरों से आप के लिए वोट की अपील करते हुए कहा इंडिया गठबंधन को हरियाणा की सभी 10 सीटें चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि मैं आपको केजरीवाल की गारंटी दे रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा अगर आपने झाडू का बटन दबाया तो मैं जेल नहीं जाऊंगा।