नई दिल्ली । देश के 13 बड़े शहरों में किराए पर मकान लेना काफी महंगा हो गया है। खासकर ग्रेटर नोएडा  और गुरुग्राम में तो किराया आसमान छू रहा है। 13 शहरों में सबसे ज्यादा वृद्धि ग्रेटर नोएडा में हुई है जहां किराया 32.1 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं, गुरुग्राम की बात करें तो यहां अब मकान किराए पर लेने के लिए 24.5 प्रतिशत अधिक रेंट भरना पड़ रहा है। गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा एनसीआर के वे हिस्से हैं जहां इंजीनियर और कॉपोरेट में काम करने वाले लोग अपना आशियाना ढूंढते हैं। य़हां जनवरी से मार्च के बीच में किराए में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। जबकि अक्टूबर से दिसंबर 2023 की तिमाही में किराए में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। मैजिक ब्रिक्स की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है जिसमें दो करोड़ से अधिक लोगों की डिमांड और वरीयता का अध्ययन किया गया है।