नई नवेली भाभी पर आया देवर का दिल, किया ऐसा काम की जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली । दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में रिश्तों का खून हुआ है। बिहार के समस्तीपुर निवासी एक शख्स की सगे भाई ने गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को बिहार में छापेमारी कर धर दबोचा है। मामला भाभी देवर के बीच प्रेम प्रसंग का है। डीसीपी जिमी चिरम ने बताया कि घटना चार मई की है। सुबह नौ बजे पीसीआर कॉल से पुलिस को नांगलोई के राव विहार इलाके में एक शख्स की हत्या की सूचना मिली थी। कॉल करने चारा ने बताया कि भतीजे की गला काट कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। मृतक का खून से सना शव बिस्तर में पड़ा हुआ था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। डीसीपी ने बताया कि मामले की गभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में तीन टीमों का गठन किया गया। एक टीम ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। छानबीन के दौरान 250 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी। दूसरी टीम ने स्थानीय लोगों से मिली जानकारी पर काम शुरू किया। तीसरी टीम मृतक अमरजीत के कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण करने में जुट गई। पता चला कि अमरजीत बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। अमरजीत की शादी 8 महीने पहले हुई थी। उसने पत्नी को माता-पिता और छोटे भाई परमजीत के पास छोड़ दिया था। पत्नी को गांव में छोड़कर अमरजीत दिल्ली चला आया। परमजीत नई-नवेली भाभी की खूबसूरती पर शुरू से मोहित था। उसने भाभी संग नजदीकियां बढ़ानी शुरू की। भाई की गैरमौजूदगी का फायदा उठा कर परमजीत ने भाभी के साथ अवैध संबंध भी बना लिए। भाभी के प्यार में पड़े परमजीत की दीवानगी बढ़ गयी। अब उसने भाभी के साथ शादी करने का फैसला किया। दिल्ली में रह रहे अमरजीत को भाई के इरादों की भनक लग गयी।