महिला को अपने अलमारी के लाकर का ताला ठीक करवाना भारी

नई दिल्ली । गोकलपुरी इलाके में एक महिला को अपने घर की अलमारी के लाकर का ताला ठीक करवाना भारी पड़ गया। चाभी बनाने वाले बदमाश ने लाकर का ताला खोलकर उसमें से सोने के गहने ले उड़ा। चोरी करते वक्त एक कंगन अलमारी के बाहर ही गिर गया। इससे महिला को पता चला कि गहने चोरी हो गए। पीड़िता दीपा अराेड़ा की शिकायत पर गोकलपुरी थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है। पुलिस पीड़िता के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाश की पहचान करने का प्रयास कर रही है। दीपा अरोड़ा अपने परिवार के साथ गंगा विहार में रहती हैं। वह नौकरी करती हैं, फिलहाल वर्क फ्राम होम चल रहा है। उनके घर की अलमारी के लाकर का ताला पिछले कई दिनों से खराब चल रहा है। गली में ताला चाभी वाला आया। वह उसे बुलाकर अपने घर में ले गई। आरोप है कि चाभी बनाने वाला काफी देर तक ताले तो ठीक करता रहा। इस बीच उसने महिला को लोहे का तार दिया और उसे चूल्हे पर गर्म करके लाने को कहा। महिला तार को गर्म करने चली गई। इस बीच बदमाश ने ताला खोलकर लाकर से गहने चोरी कर लिए। जब महिला कमरे में आई तो उसने उससे कहा कि वह शाम को वापस आकर ताला ठीक करवा देगा। चाभी वाले के जाने के बाद महिला ने देखा कि एक कंगन गिरा हुआ है, जो लाकर में रखा हुआ था।