स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की होगी टैबलैट से पढ़ाई
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के स्कूलों के बच्चे अब टैब से पढ़ाई होगी। अगले शैक्षणिक सत्र में इसे लागू करने वाला एनडीएमसी दिल्ली का पहला निकाय बन जाएगा। काउंसिल की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
इसमें पढ़ाई की सामग्री होगी उपलब्ध
इस प्रस्ताव के तहत एनडीएमसी जो टैब देगा उसमें पढ़ाई के अलावा अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे, लेकिन टैब में जो शिक्षक कंमाड देंगे उससे संबंधित पाठन सामग्री और वीडियो उपलब्ध होंगे। इसके लिए एनडीएमसी ने प्रत्येक अध्याय के वीडियो भी तैयार किए हैं। साथ ही एनडीएमसी की पालिका शिक्षा वेबसाइट के माध्यम से इस पर पठनीय सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
काउसिंल की बैठक के बाद एनडीएमसी सदस्य कुलजीत चहल, विशखा सैलानी के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार स्कूलों में 811 टैबलेट छात्रों को दिए थे। इसके सफल प्रयोग के बाद अब एनडीएमसी अपने कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के 8138 टैबलेट वर्ष 2024-25 में विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।
24.72 करोड़ रुपये की राशि का वहन करेगा NDMC
शिक्षकों को भी 628 टैबलेट दिए जाएंगे। एनडीएमसी जैम पोर्टल के माध्यम से इन टैबलेट को खरीदेगा। इस पर एनडीएमसी 24.72 करोड़ रुपये के करीब की राशि का वहन करेगा। एनडीएमसी सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि दिल्ली एनसीआर का ऐसा करने वाला एनडीएमसी पहला निकाय बन जाएगा। जिसमें कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों को टैबलेट के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।
चहल ने बताया कि एनडीएमसी नो 29 नवयुगों की कंप्यूटर लैब का उन्नयन करने का भी निर्णय लिया है।इसके तहत साफ्टवेयरों को अपग्रेड किया जाएगा